Premium प्लान बदलने का तरीका
नए प्लान पर स्विच करने का तरीका जानने के लिए अपने प्लान का प्रकार चुनें.
ध्यान दें: आप चाहे किसी भी प्लान से या किसी भी प्लान पर स्विच करें, आपकी सभी प्लेलिस्ट, सेव किया गया म्यूज़िक और सेटिंग आपके पास बने रहते हैं.
Spotify Premium प्लान
अगर आप सीधे Spotify के ज़रिए Premium के लिए पेमेंट करते हैं, तो आप अपने अकाउंट पेज पर जाकर अपने प्लान को मैनेज कर सकते हैं.
Google Play Premium प्लान
इसके लिए: Android
अगर आप Google Play बिलिंग के ज़रिए पेमेंट करते हैं, तो आप सिर्फ़ Spotify ऐप के ज़रिए ही अपना Premium प्लान बदल सकते हैं.
- सबसे उपर अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें.
- सेटिंग और प्राइवेसी
पर टैप करें.
- अकाउंट पर टैप करें.
- आपका प्लान में जाकर, उपलब्ध प्लान देखें पर टैप करें.
- नया प्लान चुनें.
पार्टनर Premium प्लान
कुछ कंपनियाँ (जैसे कि फ़ोन और इंटरनेट प्रोवाइडर) Premium को अपने प्लान के हिस्से के तौर पर ऑफ़र करती हैं.
पार्टनर प्लान पर स्विच करना
ध्यान दें: अगर आपने सीधे हमारे ऐप से प्लान को सब्सक्राइब किया है, तो आपको पार्टनर के साथ Premium पाने के लिए प्लान को कैंसिल करना होगा.
- अपने अकाउंट पेज पर जाएँ.
- अपना प्लान मैनेज करें में जाकर प्लान बदलें पर क्लिक करें.
- नीचे स्क्रॉल करें और Premium को कैंसिल करें पर क्लिक करें.
- कन्फ़र्मेशन मैसेज के ज़रिए जारी रखें.
- अपनी अगली बिलिंग की तारीख पर अपने अकाउंट के मुफ़्त प्लान पर स्विच होने का इंतज़ार करें.
- जब आपका अकाउंट मुफ़्त प्लान पर स्विच हो जाएगा, तो पार्टनर की वेबसाइट पर जाकर अपने पार्टनर प्लान को ऐक्टिवेट करें.
पार्टनर प्लान से स्विच करना
ध्यान दें: अगर आपके पास पहले से ही किसी पार्टनर (जैसे कि आपके फ़ोन या इंटरनेट प्रोवाइडर) के साथ Premium मौजूद है, तो सबसे पहले आपको उनके साथ प्लान कैंसिल करना होगा और अपने मौजूदा Premium प्लान की समय-सीमा खत्म होने का इंतज़ार करना होगा.
- अपने मौजूदा Premium प्लान को कैंसिल करने के लिए, अपने पार्टनर की वेबसाइट पर जाएँ.
सुझाव: अपने अकाउंट पेज पर जाकर उनके बारे में जानकारी पाएँ. - जब आपका Spotify अकाउंट मुफ़्त सेवा पर स्विच हो जाए, तब किसी भी Premium प्लान के लिए साइन अप करें.
क्या प्लान बदलने का कोई विकल्प नहीं है?
इसका मतलब है कि आपका प्लान किसी पार्टनर से जुड़ा हुआ है. स्विच करने के लिए, आपको सबसे पहले कैंसिल करना होगा. अपने अकाउंट पेज पर जाकर उनके बारे में जानकारी पाएँ.