आसानी से अपना Spotify अकाउंट मैनेज करें
अब एक ही जगह पर अपनी जानकारी, पेमेंट और प्राइवेसी मैनेज करें.

Spotify Wrapped

Spotify Wrapped, हमारे लिए दुनिया भर के यूज़र, आर्टिस्ट, क्रिएटर और लेखकों को धन्यवाद कहने का हर साल मिलने वाला एक मौका है. हर साल, Wrapped में हम उन पॉडकास्ट, ऑडियोबुक और म्यूज़िक का जश्न मनाते हैं जो हमारे चारों ओर की दुनिया को सुरीला बनाते हैं.

इस सालाना पल में ऐसा इंटरैक्टिव अनुभव शामिल होता है जो साल के आपके पर्सनलाइज़ किए गए म्यूज़िक के सफ़र को दिखाता है. इस अनुभव के साथ, हम आपको एडियोरियल और पर्सनलाइज़ प्लेलिस्ट के साथ-साथ, ग्लोबल टॉप लिस्ट भी देते हैं जो इस बात का जश्न मनाती हैं कि दुनिया भर में लाखों-करोड़ों प्रशंसकों ने इस साल क्या सुना.

ध्यान दें: ऐसा हो सकता है कि Wrapped और Wrapped के कुछ फ़ीचर सभी यूज़र के लिए उपलब्ध न हों, क्योंकि ये योग्यता की कुछ खास शर्तों के अधीन होते हैं.

Wrapped से जुड़े अपडेट के लिए, Wrapped की साइट देखें.

मिलते-जुलते लेख

क्या यह लेख मददगार था?