आसानी से अपना Spotify अकाउंट मैनेज करें
अब एक ही जगह पर अपनी जानकारी, पेमेंट और प्राइवेसी मैनेज करें.

Xbox पर Spotify

अपने कंसोल पर अपना पसंदीदा म्यूज़िक और पॉडकास्ट सुनने के लिए, अपनी Xbox Series X, Xbox Series S या Xbox One पर Spotify ऐप डाउनलोड करें.

लॉग इन किया जा रहा है

अपने कंसोल पर Spotify ऐप खोलें, इसके बाद लॉग इन करने के लिए इनमें से कोई एक तरीका चुनें:

  • Spotify से जुड़ा अपना ईमेल पता और पासवर्ड डालें.
  • अपने फ़ोन या टैबलेट पर Spotify ऐप खोलें और Spotify Connect का इस्तेमाल करके अपना डिवाइस ढूँढें.
  • पिन के ज़रिए लॉग इन करें को चुनें. इसके बाद, दूसरे डिवाइस पर www.spotify.com/pair पर जाएँ और अपनी स्क्रीन पर दिखने वाला पिन डालें.

गेम खेलते समय म्यूज़िक सुनना

जब आप अपने Xbox पर Spotify चलाते हैं, तो गेम खेलते समय भी म्यूज़िक चलता रहता है.

सुझाव: अगर गेम में ऐसा करने की अनुमति हो, तो आप Spotify का बेहतरीन अनुभव पाने के लिए गेम के खुद के म्यूज़िक (इन-गेम म्यूज़िक) को बंद कर सकते हैं.

गेम के दौरान Spotify को कंट्रोल करने के लिए:

  1. Xbox गाइड देखने के लिए, अपने कंट्रोलर पर Xbox बटन दबाएँ.
  2. Spotify को चुनें.

यहाँ अपने चुने गए म्यूज़िक को बदला जा सकता है, गाने स्किप किए जा सकते हैं, उन्हें चलाया/रोका जा सकता है या वॉल्यूम को कम या ज़्यादा किया जा सकता है. इसके अलावा, Spotify Connect का इस्तेमाल करके अपने फ़ोन के ज़रिए म्यूज़िक को रिमोटली कंट्रोल करें.

ध्यान दें: Spotify Connect की साइट सिर्फ़ अंग्रेज़ी में उपलब्ध है.

क्या यह लेख मददगार था?