आसानी से अपना Spotify अकाउंट मैनेज करें
अब एक ही जगह पर अपनी जानकारी, पेमेंट और प्राइवेसी मैनेज करें.
टीवी पर Spotify
कई टीवी पर Spotify ऐप की सुविधा उपलब्ध होती है. अपने टीवी या सेट टॉप बॉक्स पर ऐप स्टोर पर जाएँ और Spotify को खोजें.
टीवी ऐप में लॉग इन करना
अपने टीवी पर Spotify ऐप खोलें, इसके बाद लॉग इन करने के लिए इनमें से कोई एक तरीका चुनें:
- अपना Spotify से जुड़ा ईमेल पता और पासवर्ड डालें. अगर आप आम तौर पर Facebook से लॉग इन करते हैं, तो अपने ईमेल पते से लॉग इन करने के लिए Spotify का पासवर्ड बनाएँ
- अपने फ़ोन या टैबलेट पर Spotify ऐप खोलें और Spotify Connect का इस्तेमाल करके अपना डिवाइस ढूँढें
ध्यान दें: Spotify Connect की साइट सिर्फ़ अंग्रेज़ी में उपलब्ध है. - पिन के ज़रिए लॉग इन करें को चुनें. इसके बाद, दूसरे डिवाइस पर www.spotify.com/pair पर जाएँ और अपनी स्क्रीन पर दिखने वाला पिन डालें
टीवी पर सुनने के अन्य तरीके
आप इन डिवाइस के साथ Spotify को अपने टीवी से भी कनेक्ट कर सकते हैं:
क्या टीवी ऐप काम नहीं कर रहा है?
- पक्का करें कि आपका टीवी इंटरनेट से कनेक्ट हो
- Spotify ऐप से जुड़े किसी भी तरह के अपडेट के लिए अपने टीवी के ऐप स्टोर पर जाएँ
- देखें कि आपके टीवी का सॉफ़्टवेयर अप-टू-डेट हो
- Spotify ऐप को रीस्टार्ट करें
- अपना टीवी रीस्टार्ट करें
- अपने वाई-फ़ाई कनेक्शन को रीस्टार्ट करें
- Spotify ऐप को मिटाएँ, इसके बाद इसे अपने टीवी पर फिर से इंस्टॉल करें
- अगर संभव हो, तो किसी दूसरे वाई-फ़ाई कनेक्शन का इस्तेमाल करें
- अगर Connect, Android TV पर काम नहीं कर रहा है - पक्का करें कि आपने Spotify को अन्य ऐप पर दिखाने की अनुमति दी हो. Settings > Apps > Special app access > Display over other apps पर जाएँ
अगर समस्या बनी रहती है, तो अतिरिक्त सहायता के लिए आपके टीवी को बनाने वाली कंपनी से संपर्क करें.
मिलते-जुलते लेख
क्या यह लेख मददगार था?