SharePlay पर Spotify
इनके लिए: मोबाइल और टैबलेट पर Premium
SharePlay की मदद से FaceTime कॉल में Spotify को साथ-साथ सुनें.
SharePlay सेशन के दौरान, कॉल पर मौजूद कोई भी व्यक्ति यह सुन सकता है और कंट्रोल कर सकता है कि क्या कॉन्टेंट चल रहा है.
ऐसे डिवाइस जिन पर यह सुविधा उपलब्ध है
- iOS 15.1 और इसके बाद के वर्शन वाला iPhone
- iPadOS 15.1 और इसके बाद के वर्शन वाला iPad
SharePlay सेशन शुरू करना
जब आप FaceTime कॉल पर हों, तो Spotify ऐप खोलें और कुछ चलाएँ.
इससे Spotify का रिमोट ग्रुप सेशन शुरू हो जाएगा और अन्य लोग SharePlay के ज़रिए FaceTime कॉल में शामिल हो सकते हैं.
SharePlay सेशन में शामिल होना
ध्यान दें: आपके डिवाइस पर Spotify इंस्टॉल होना चाहिए.
जब कॉल में शामिल कोई व्यक्ति Spotify का रिमोट ग्रुप सेशन शुरू करता है, तो आपको SharePlay के ज़रिए शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जाएगा.
सेशन में शामिल होने के बाद, आप कॉल के साथ-साथ म्यूज़िक सुन सकते हैं और Spotify ऐप में चलने वाले कॉन्टेंट को कंट्रोल कर सकते हैं.
SharePlay सेशन को छोड़ना
ध्यान दें: अगर आपने सेशन शुरू किया है, तो इसे छोड़ने से सेशन सभी के लिए खत्म हो जाएगा.
सेशन छोड़ने के लिए, आप ये कर सकते हैं:
- SharePlay बैनर से सेशन छोड़ सकते हैं
- Spotify ऐप में सेशन छोड़ें या सेशन खत्म करें पर टैप करें
- FaceTime कॉल खत्म करें
क्या यह काम नहीं कर रहा है?
देखें कि आपका डिवाइस इसके साथ काम करता है या नहीं और आपका OS अप-टू-डेट है या नहीं.