आसानी से अपना Spotify अकाउंट मैनेज करें
अब एक ही जगह पर अपनी जानकारी, पेमेंट और प्राइवेसी मैनेज करें.

PlayStation पर Spotify

अपने कंसोल पर पसंदीदा म्यूज़िक और पॉडकास्ट को सुनने के लिए, अपने PS5 या PS4 पर Spotify ऐप डाउनलोड करें.

लॉग इन किया जा रहा है

अपने कंसोल पर Spotify ऐप खोलें, इसके बाद लॉग इन करने के लिए इनमें से कोई एक तरीका चुनें:

  • Spotify से जुड़ा अपना ईमेल पता और पासवर्ड डालें.
  • अपने फ़ोन या टैबलेट पर Spotify ऐप खोलें और Spotify Connect का इस्तेमाल करके अपना डिवाइस ढूँढें.
  • पिन के ज़रिए लॉग इन करें को चुनें. इसके बाद, दूसरे डिवाइस पर www.spotify.com/pair पर जाएँ और अपनी स्क्रीन पर दिखने वाला पिन डालें.

जब आप Spotify में लॉग इन करते हैं, तो आपका अकाउंट आपके PlayStation Network अकाउंट से लिंक हो जाता है. जब भी आप अपने PSN अकाउंट में लॉग इन करते हैं, तो यह अपने-आप आपको Spotify में लॉग इन कर देता है.

गेम खेलते समय म्यूज़िक सुनना

जब आप अपने PS5 या PS4 पर Spotify चलाते हैं, तो गेम खेलते समय भी कॉन्टेंट चलता रहता है.

सुझाव: अगर गेम में ऐसा करने की अनुमति हो, तो आप Spotify का बेहतरीन अनुभव पाने के लिए गेम के खुद के म्यूज़िक (इन-गेम म्यूज़िक) को बंद कर सकते हैं.

Spotify को PlayStation Network से डिस्कनेक्ट करना

अपने PSN अकाउंट को Spotify से डिस्कनेक्ट करने के लिए:

  1. अपने अकाउंट पेज पर जाएँ.
  2. Sony के लिए ऐक्सेस हटाएँ पर क्लिक करें.

इसके अलावा, आप अपने कंसोल पर Spotify डिस्कनेक्ट कर सकते हैं. इसके लिए:

  1. Settingsपर जाएँ.
  2. Users and Accounts पर क्लिक करें.
  3. Link Services पर क्लिक करें.
  4. Spotify को चुनें.
  5. Unlink को चुनें.
क्या यह लेख मददगार था?