आसानी से अपना Spotify अकाउंट मैनेज करें

अब एक ही जगह पर अपनी जानकारी, पेमेंट और प्राइवेसी मैनेज करें.

Spotify Live

Spotify Live, Spotify का नया सोशल ऑडियो ऐप है, जो आपको लाइव चर्चाओं को होस्ट करने और उनमें हिस्सा लेने की सुविधा देता है.

आप वर्चुअल रूम के ज़रिए, आपसे मिलती-जुलती पसंद वाले आर्टिस्ट और प्रशंसकों के साथ अपनी पसंदीदा चीज़ों को सुन सकते हैं और उनके बारे में बात कर सकते हैं.

  • लाइव चर्चाओं को होस्ट करें या उनमें हिस्सा लें
  • अपने पसंदीदा आर्टिस्ट के साथ 'लाइव रूम' में शामिल हों
  • अलग-अलग विषयों के लिए ग्रुप ब्राउज़ करें
  • सिर्फ़ अपने और अपने दोस्तों के लिए रूम बनाएँ
  • ऐसे 'लाइव रूम' के बारे में सूचना पाएँ जो आपको पसंद आ सकते हैं

ज़्यादा जानकारी के लिए, Spotify Live की वेबसाइट पर जाएँ.

Spotify पर लाइव

इसके लिए: मोबाइल

Spotify पर सीधे आर्टिस्ट और शो के Spotify Live सेशन सुनें.

ध्यान दें: हो सकता है लाइव सेशन सभी आर्टिस्ट और पॉडकास्ट पेज पर उपलब्ध न हों.

सेशन में शामिल होना

सुनने के लिए, आर्टिस्ट या पॉडकास्ट के पेज में लाइव बैनर पर टैप करें.

आप आने वाले लाइव सेशन के लिए, आने वाले लाइव रूम भी देख सकते हैं.

सेशन को शेयर करना

  1. 'अभी चल रहा है' व्यू में, Share-ios पर टैप करें.
  2. लिंक कॉपी करें को चुनें या कोई सोशल/मैसेजिंग ऐप चुनें.

चर्चा में शामिल होना

ध्यान दें: आपके फ़ोन पर Spotify Live इंस्टॉल होना ज़रूरी है.

'अभी चल रहा है' व्यू में, Spotify Live पर शामिल हों पर टैप करें.

इससे Spotify Live पर सेशन खुलेगा और आप चर्चा में हिस्सा ले सकेंगे.

सेशन को छोड़ना

'अभी चल रहा है' व्यू में, किसी भी समय सेशन को छोड़ने के लिए सुनना बंद करें को चुनें

क्या यह लेख मददगार था?