आसानी से अपना Spotify अकाउंट मैनेज करें
अब एक ही जगह पर अपनी जानकारी, पेमेंट और प्राइवेसी मैनेज करें.
गाड़ी में Spotify
अपने सफ़र में अपना पसंदीदा म्यूज़िक और पॉडकास्ट साथ ले जाएँ.
अपने फ़ोन को कार से कनेक्ट करने के लिए, इनमें से किसी का भी इस्तेमाल करें:
- Spotify Connect
ध्यान दें: Spotify Connect की साइट सिर्फ़ अंग्रेज़ी में उपलब्ध है. - ब्लूटूथ
- AUX या USB केबल
- Android Auto
- Apple CarPlay
साथ ही, कई गाड़ियों में मीडिया सिस्टम, स्टीरियो में Spotify ऐप इन-बिल्ट देते हैं.
काम करने वाले डिवाइस के लिए, मैन्युफ़ैक्चरर से संपर्क करें.
क्या यह काम नहीं कर रहा है?
- पक्का करें कि आपके ऐप और डिवाइस के सॉफ़्टवेयर अप-टू-डेट हों
- पक्का करें कि आपका डिवाइस इंटरनेट से कनेक्ट हो
- ऐप को रीस्टार्ट करें
- अपनी कार को रीस्टार्ट करें (इग्निशन को बंद करके फिर से चालू करें)
- अगर हो सके, तो Spotify ऐप को मिटा दें और फिर से इंस्टॉल करें
अगर आपका AUX या USB केबल काम नहीं कर रहा है:
- पक्का करें कि यह आपके डिवाइस के लिए सही केबल हो
- अगर यह खराब है, तो किसी दूसरी केबल का इस्तेमाल करें
अगर समस्या बनी रहती है, तो अतिरिक्त सहायता के लिए गाड़ी/स्टीरियो बनाने वाली कंपनी से संपर्क करें.
आपकी सुरक्षा के लिए
कानून द्वारा अनुमति मिलने और शर्तों के मुताबिक इसका इस्तेमाल करना सुरक्षित होने पर ही अपने मोबाइल डिवाइस का इस्तेमाल करें.
गाड़ी चलाने से पहले Spotify को सेट अप करें और जब आप गाड़ी चला रहे हों, तो अपने डिवाइस के साथ इंटरैक्ट न करें.
मिलते-जुलते लेख
क्या यह लेख मददगार था?