Spotify से शेयर करना

ऐप से गाने, एल्बम, आर्टिस्ट, प्लेलिस्ट, पॉडकास्ट और अपनी प्रोफ़ाइल शेयर करें.

Spotify कोड शेयर करना

आपको जो भी कॉन्टेंट शेयर करना है उस पर 3 हॉरिज़ॉन्टल बिंदु (iOS) / 3 वर्टिकल बिंदु (Android) पर टैप करें और सबसे नीचे Spotify कोड दिखाएँ को चुनें.

इसके बाद, आपका कोई दोस्त अपने फ़ोन के कैमरे से कोड को स्कैन कर सकता है.

आप इसे स्क्रीनशॉट के ज़रिए भी शेयर कर सकते हैं.

Spotify कोड

बेहतर रिज़ॉल्यूशन वाले Spotify कोड के लिए, spotifycodes.com पर जाएँ.

Spotify कोड को स्कैन करना

इनके लिए: मोबाइल और टैबलेट

ध्यान दें: इसके लिए, Spotify को आपके फ़ोन के कैमरे का ऐक्सेस चाहिए होगा.

  1. खोजें खोजें पर टैप करें.
  2. सर्च बार पर टैप करें.
  3. कैमरा कैमरा पर टैप करें.
  4. स्कैन करें पर टैप करें.
  5. अपने कैमरे को Spotify कोड पर फ़ोकस करें.

क्या यह लेख मददगार था?