प्लेलिस्ट पर प्राइवेसी और ऐक्सेस
अपनी प्लेलिस्ट की विज़िबिलिटी को दो तरीके से कंट्रोल किया जा सकता है:
- प्लेलिस्ट को पब्लिक या प्राइवेट करना.
- अपनी Spotify प्रोफ़ाइल पर पब्लिश की गई पब्लिक प्लेलिस्ट को मैनेज करना.
प्लेलिस्ट को पब्लिक या प्राइवेट करना
डिफ़ॉल्ट रूप से, आपकी बनाई गई हर नई प्लेलिस्ट पब्लिक होती है. जब आप किसी प्लेलिस्ट को प्राइवेट करते हैं, तब यूज़र उसे ऐक्सेस नहीं कर सकते. चाहे फिर उनके पास उस प्लेलिस्ट का लिंक ही क्यों न हो या वे प्लेलिस्ट को नाम से ही क्यों न खोज रहे हों.
किसी प्लेलिस्ट को प्राइवेट करने के लिए:
- प्लेलिस्ट के ऊपर दिए गए / पर टैप या क्लिक करें.
- प्राइवेट करें को चुनें.
अपनी प्राइवेट प्लेलिस्ट को फिर से पब्लिक करने के लिए, पब्लिक करें को चुनें.
चुनिंदा लोगों के साथ अपनी प्लेलिस्ट शेयर करना
अगर आपको अपनी प्लेलिस्ट प्राइवेट रखते हुए भी दोस्तों या परिवार के सदस्यों के साथ शेयर करनी हैं, तो:
- लोग आपकी प्लेलिस्ट देख सकें, इसके लिए उनके साथ ऐप से प्लेलिस्ट का लिंक शेयर करें. आपको प्लेलिस्ट के ऊपर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो के बगल में उन लोगों की प्रोफ़ाइल फ़ोटो दिखेगी. साथ ही, आपके पास यह मैनेज करने का मौजूद विकल्प होगा कि किसी व्यक्ति को ऐक्सेस का क्या लेवल मिलेगा.
ध्यान दें: शेयर किए गए लिंक की समय-सीमा 7 दिन के बाद खत्म हो जाएगी. - कोलैबरेशन वाली प्लेलिस्ट बनाएँ.
आपकी Spotify प्रोफ़ाइल पर पब्लिश की गईं प्लेलिस्ट
सिर्फ़ पब्लिक प्लेलिस्ट आपकी Spotify प्रोफ़ाइल पर पब्लिश की जाती हैं. साथ ही, डिफ़ॉल्ट रूप से आपकी बनाई गई हर नई प्लेलिस्ट पब्लिश की जाती है.
आप इस सेटिंग को डेस्कटॉप ऐप से बदल सकते हैं:
- सबसे ऊपर अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर क्लिक करें और सेटिंग को चुनें.
- सोशल में जाकर, मेरी नई प्लेलिस्ट को मेरी प्रोफ़ाइल पर पब्लिश करें को टॉगल करके चालू करें या बंद करें .
ध्यान दें: अगर कोई प्लेलिस्ट आपकी प्रोफ़ाइल पर पब्लिश की जाती है और आप उसे प्राइवेट कर देते हैं, तो वह प्लेलिस्ट दूसरे यूज़र को नहीं दिखेगी. ज़्यादा जानने के लिए, प्लेलिस्ट पब्लिश करने का तरीका देखें.