Spotify के लिए PayPal पेमेंट

आप PayPal के साथ Spotify Premium प्लान के लिए पेमेंट कर सकते हैं.

यह पक्का करने के लिए कि PayPal पेमेंट पूरा हो जाए:

  • देखें कि आपके PayPal अकाउंट पर रजिस्टर किया गया देश, आपके Spotify अकाउंट में सेट किए गए देश से मैच करता हो.
  • पक्का करें कि आपके PayPal अकाउंट का वेरिफ़िकेशन हुआ हो. ज़्यादा जानकारी के लिए PayPal की सहायता साइट पर जाए.

क्या यह अब भी काम नहीं कर रहा है?

  • कुछ दिन इंतज़ार करें और फिर से कोशिश करें या निजी/गुप्त विंडो का इस्तेमाल करें (हो सकता है कि कनेक्शन से जुड़ी कोई अस्थायी समस्या रही हो).
  • पेमेंट का कोई दूसरा तरीका आज़माकर देखें.
क्या यह लेख मददगार था?