आसानी से अपना Spotify अकाउंट मैनेज करें
अब एक ही जगह पर अपनी जानकारी, पेमेंट और प्राइवेसी मैनेज करें.

UPI के ज़रिए Spotify का पेमेंट करना

UPI के ज़रिए Spotify Premium प्लान का पेमेंट किया जा सकता है.

चेकआउट के समय 'UPI के ज़रिए पेमेंट करें' को चुनें और इन निर्देशों का पालन करें:

  1. अपने बैंक अकाउंट से लिंक की गई UPI ID डालें.
    ध्यान दें: यह ज़रूरी है कि आपका UPI प्रोवाइडर UPI के ज़रिए अपने-आप होने वाले पेमेंट स्वीकार करता हो. ऐसा न होने पर, अगले महीने का पेमेंट अस्वीकार हो जाएगा.
  2. UPI ID वेरिफ़ाई करने के बाद, आपने अपने UPI ऐप में पेमेंट को ऑथराइज़ करने का अनुरोध मिलेगा. UPI ऐप को खोलें और पेमेंट को ऑथराइज़ करें.
    ध्यान दें: अगर पेमेंट ऑथराइज़ नहीं किया जाता है, तो ट्रांज़ेक्शन पूरा नहीं होगा.

पेमेंट पूरा हो जाने के बाद, आपको तुरंत Premium पर अपग्रेड कर दिया जाएगा.

मुझे अपनी UPI ID कहाँ मिलेगी?

UPI ID को UPI ऐप में देखा जा सकता है. इसे ढूँढने के चरण हर ऐप के हिसाब से अलग-अलग हो सकते हैं. नीचे कुछ उदाहरण देखें:

PhonePe पर

  1. PhonePe ऐप खोलें.
  2. सबसे उपर बाईं ओर अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें.
  3. अपनी UPI ID ढूँढने के लिए, UPI ID की सेटिंग पर टैप करें.

Google Pay पर

  1. Google Pay ऐप खोलें.
  2. सबसे उपर दाईं ओर अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें.
  3. आपको अपने नाम और फ़ोन नंबर के नीचे अपनी UPI ID दिखेगी.

Paytm पर

  1. Paytm ऐप खोलें.
  2. सबसे उपर बाईं ओर अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें.
  3. आपको अपने नाम के नीचे अपनी UPI ID दिखेगी.

Bhim पर

  1. Bhim ऐप खोलें.
  2. सबसे उपर बाईं ओर अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें.
  3. आपको QR कोड के नीचे अपनी UPI ID दिखेगी.

अपने UPI पेमेंट को पूरा करने का तरीका

  • पक्का करें कि आपने UPI ID को वेरिफ़ाई कर लिया हो. आपकी UPI ID आपके मोबाइल पेमेंट ऐप में मौजूद होती है
  • यह ज़रूरी है कि आपका UPI प्रोवाइडर, UPI के ज़रिए अपने-आप होने वाले पेमेंट स्वीकार करता हो
  • पक्का करें कि आपने अपने UPI ऐप में पेमेंट के अनुरोध को ऑथराइज़ कर दिया हो

क्या यह अब भी काम नहीं कर रहा है?

  • पेमेंट का कोई दूसरा तरीका आज़माकर देखें
  • अपने UPI प्रोवाइडर से संपर्क करें
क्या यह लेख मददगार था?