Spotify पर अपनी प्लेलिस्ट इंपोर्ट करना
इसके लिए: मोबाइल
आप अपनी प्लेलिस्ट को दूसरी स्ट्रीमिंग सेवाओं से Spotify पर आसानी से ट्रांसफ़र कर सकते हैं. Spotify ऐप में म्यूज़िक को सही तरीके से ट्रांसफ़र करने में आपकी मदद करने के लिए, हमने Tune My Music के साथ पार्टनरशिप की है.
- आपकी लाइब्रेरी में जाएँ और दूसरे ऐप से अपना म्यूज़िक इंपोर्ट करें पर टैप करें.
- आप जिस स्ट्रीमिंग सेवा से इंपोर्ट करना चाहते हैं उसे चुनें और अपने अकाउंट में लॉग इन करें.
- ऐक्सेस देने के लिए अनुमति दें पर टैप करें.
- वे ट्रैक या प्लेलिस्ट चुनें जिन्हें आपको इंपोर्ट करना है, फिर Spotify पर ट्रांसफ़र करें पर टैप करें.
- इंपोर्ट को ऑथेंटिकेट करने और उसे पूरा करने के लिए, अपने Spotify अकाउंट में लॉग इन करें.
म्यूज़िक इंपोर्ट हो जाने के बाद, आपको सभी ट्रैक और प्लेलिस्ट आपकी लाइब्रेरी में मिल जाएँगी.
क्या यह काम नहीं कर रहा है?
अगर आपको अपनी प्लेलिस्ट इंपोर्ट करने में समस्या आ रही है, तो Tune My Music की सहायता टीम से संपर्क करें.
क्या यह लेख मददगार था?