आसानी से अपना Spotify अकाउंट मैनेज करें
अब एक ही जगह पर अपनी जानकारी, पेमेंट और प्राइवेसी मैनेज करें.
Google Play बिलिंग के ज़रिए Spotify के लिए भुगतान करना
इसके लिए: Android
Google Play के ज़रिए Spotify के लिए पेमेंट किया जा सकता है.
ऐप में चेकआउट के समय Google Play बिलिंग के ज़रिए पेमेंट करें को चुनें और चरणों का अनुसरण करें.
क्या यह काम नहीं कर रहा है?
अगर आपको पेमेंट करने में समस्या आ रही है, तो:
- पेज को रीफ़्रेश करें और फिर से कोशिश करें. यह केवल एक अस्थायी कनेक्शन समस्या हो सकती है.
- पक्का करें कि आपके पास अपने Google Play अकाउंट से लिंक किया गया चालू पेमेंट का तरीका है. Google Play के चरण देखें.
- कोई अन्य पेमेंट का तरीका आज़माएँ या ज़्यादा मदद पाने के लिए Google से संपर्क करें.
क्या साइन अप करने के बाद समस्या आ रही है?
Google आपके पेमेंट को मैनेज करता है, इसलिए आपको पेमेंट से जुड़ी किसी भी समस्या के बारे में उनसे बात करनी होगी. Google से संपर्क करें.
मिलते-जुलते लेख
क्या यह लेख मददगार था?