आसानी से अपना Spotify अकाउंट मैनेज करें
अब एक ही जगह पर अपनी जानकारी, पेमेंट और प्राइवेसी मैनेज करें.
Google Maps और Spotify
इनके लिए: मोबाइल और टैबलेट
Spotify, Google Maps के साथ मिलकर, आपको अपने सफ़र और म्यूज़िक सुनने के अनुभव को एक ही जगह पर कंट्रोल करने का विकल्प देता है. इससे, आप सफ़र और म्यूज़िक दोनों का आनंद ले सकते हैं!
ध्यान दें: आपके फ़ोन पर Spotify और Google Maps, दोनों इंस्टॉल होने चाहिए.
Spotify को Google Maps से कनेक्ट करना
- Google Maps को खोलें.
- सबसे ऊपर दिए गए मुख्य मेन्यू को खोलें.
- Settings को चुनें.
- Navigation settings को चुनें.
- iPhone/iPad के लिए, Music playback controls को चुनें.
Android के लिए, Show media playback controls को चुनें. - Spotify को चुनें और अपने अकाउंट को कनेक्ट करने के लिए शर्तों को स्वीकार करें.
अब आप अपने नेविगेशन मैप के नीचे म्यूज़िक कंट्रोल करने का विकल्प देख सकते हैं. म्यूज़िक चलाने के और विकल्पों को ब्राउज़ करने के लिए, Spotify के लोगो पर टैप करे.
क्या यह लेख मददगार था?