आसानी से अपना Spotify अकाउंट मैनेज करें
अब एक ही जगह पर अपनी जानकारी, पेमेंट और प्राइवेसी मैनेज करें.
अपने दोस्तों को फ़ॉलो करें और फ़ॉलोअर को मैनेज करें
दोस्तों को फ़ॉलो करें और 'दोस्तों की ऐक्टिविटी' में देखें कि वे क्या सुन रहे हैं या मैनेज करें कि आपको कौन फ़ॉलो कर सकता है.
फ़ॉलो करने के लिए यूज़र को खोजना
किसी यूज़र का नाम खोजें और उस यूज़र को चुनें जिसे आपको फ़ॉलो करना है. उनसे कनेक्ट करने के लिए, उनकी प्रोफ़ाइल पर फ़ॉलो करें पर टैप करें या क्लिक करें.
खोजते समय, सिर्फ़ यूज़र की प्रोफ़ाइल देखने के लिए सर्च बार के नीचे मौजूद फ़िल्टर में से प्रोफ़ाइल को चुनें.
ध्यान दें: मोबाइल पर, खोजें में टाइप करने के बाद फ़िल्टर देखने के लिए एंटर पर टैप करें.
या अपने दोस्तों से कहें कि वे अपनी प्रोफ़ाइल का लिंक आपके साथ शेयर करें.
अपने फ़ॉलोअर देखना और उन्हें मैनेज करना
यूज़र को ब्लॉक और अनब्लॉक करें
आप Spotify पर अन्य लोगों को ब्लॉक कर सकते हैं, ताकि वे आपकी ऐक्टिविटी न देख सकें.
जब आप किसी को ब्लॉक करते हैं, तो वे:
- आपको या आपकी प्लेलिस्ट को फ़ॉलो नहीं कर सकते हैं
- आपकी प्रोफ़ाइल या सुनने से जुड़ी ऐक्टिविटीको नहीं देख सकते हैं
किसी को ब्लॉक या अनब्लॉक करने का तरीका जानने के लिए अपना डिवाइस चुनें:
मिलते-जुलते लेख
क्या यह लेख मददगार था?