Spotify पर अपने दोस्तों को फ़ॉलो करें
दोस्तों को फ़ॉलो करें और 'दोस्तों की ऐक्टिविटी' में देखें कि वे क्या सुन रहे हैं.
या अपने दोस्तों से कहें कि वे अपनी प्रोफ़ाइल का लिंक आपके साथ शेयर करें.
दोस्तों को ढूँढने और उन्हें फ़ॉलो करने का तरीका जानने के लिए अपना डिवाइस चुनें.
क्या आपको अपने दोस्त नहीं मिले?
दोस्त ढूँढें लिस्ट में अपने दोस्तों को ढूँढने के लिए, आपका Spotify अकाउंट Facebook से कनेक्ट होना चाहिए.
अगर आपका Spotify अकाउंट Facebook से कनेक्ट है, लेकिन आप अब भी अपने दोस्तों को नहीं ढूँढ पा रहे हैं, तो Facebook पर जाकर देखें कि आपकी Friends list Spotify के साथ शेयर की गई है या नहीं:
- वेब ब्राउज़र में, facebook.com/settings पर जाएँ.
- Apps and Websites पर जाएँ.
- Spotify को चुनें.
यह देखना कि आपको कौन फ़ॉलो कर रहा है
आपके फ़ॉलोअर आपके 'प्रोफ़ाइल' पेज पर दिखेंगे.
किसी व्यक्ति को ब्लॉक करना
आप Spotify पर अन्य लोगों को ब्लॉक कर सकते हैं, ताकि वे आपकी ऐक्टिविटी न देख सकें.
जब आप किसी को ब्लॉक करते हैं, तो वे:
- आपको या आपकी प्लेलिस्ट को फ़ॉलो नहीं कर सकते हैं
- आपकी प्रोफ़ाइल या सुनने से जुड़ी ऐक्टिविटीको नहीं देख सकते हैं
किसी को ब्लॉक या अनब्लॉक करने का तरीका जानने के लिए अपना डिवाइस चुनें: