DJ इंटिग्रेशन
इसके लिए: Premium
इसके लिए: Premium Platinum
आप डिवाइस के आधार पर अपनी Spotify प्लेलिस्ट को सीधे इन चुनिंदा DJ सॉफ़्टवेयर में ऐक्सेस कर सकते हैं:
मिक्स करना शुरू करने के लिए, आपके पास ये होने चाहिए:
- Spotify Premium
- iOS, Android, Mac या Windows ( सिस्टम की न्यूनतम ज़रूरी शर्तें देखें )
- आपके DJ सॉफ़्टवेयर का सबसे नया वर्शन
मिक्स करना शुरू करना
- अपना पसंदीदा DJ सॉफ़्टवेयर खोलें.
- DJ सॉफ़्टवेयर में जाकर Spotify में लॉग इन करें.
- मिक्स करने के लिए Spotify के कैटलॉग से अधिकतम चार ट्रैक चुनें.
- अपने DJ सॉफ़्टवेयर के बिल्ट-इन टूल का इस्तेमाल करके रियल टाइम में मिक्स करना शुरू करें.
ध्यान दें:
- आप सिर्फ़ Spotify ऐप के ज़रिए प्लेलिस्ट में ट्रैक जोड़ या हटा सकते हैं.
- आप 'आपकी लाइब्रेरी' और Spotify कैटलॉग में मौजूद अपनी प्लेलिस्ट से एक साथ अधिकतम 4 ट्रैक मिक्स कर सकते हैं.
- DJ सॉफ़्टवेयर में ऑडियोबुक, वीडियो, DJ, एल्बम और आर्टिस्ट पेज उपलब्ध नहीं हैं.
अपने मिक्स चलाना
आप Spotify कॉन्टेंट सिर्फ़ तब चला सकते हैं जब आप ऑनलाइन हों.
Spotify सेवा और इसके ज़रिए उपलब्ध म्यूज़िक, दोनों का ही इस्तेमाल सिर्फ़ निजी, गैर-व्यावसायिक उद्देश्य के लिए किया जा सकता है. जैसा कि हमारे नियम और शर्तों में बताया गया है, क्लब, इवेंट की जगहें, इवेंट या लाइवस्ट्रीम जैसे पब्लिक परफ़ॉर्मेंस में मिक्स को चलाने की अनुमति नहीं है.
क्या आपको मदद चाहिए?
अगर आपको अपने DJ सॉफ़्टवेयर के ज़रिए Spotify को ऐक्सेस करने में समस्या आ रही है, तो:
- कृपया अपना इंटरनेट कनेक्शन की जाँच करें
- अपने DJ सॉफ़्टवेयर को रीस्टार्ट करें
- अपने DJ सॉफ़्टवेयर को सबसे नए वर्शन पर अपडेट करें
अगर समस्या बनी रहती है, तो अपने DJ सॉफ़्टवेयर प्रोवाइडर की सहायता टीम से संपर्क करें.
क्या यह लेख मददगार था?