आसानी से अपना Spotify अकाउंट मैनेज करें
अब एक ही जगह पर अपनी जानकारी, पेमेंट और प्राइवेसी मैनेज करें.
Discord और Spotify
Discord पर एक साथ गाने सुनें, गेम खेलें, चैट करें और पार्टी करें.
साथ ही, आप यह भी देख सकते हैं कि आपके दोस्त क्या सुन रहे हैं और उसे चला सकते हैं. इसके अलावा, साथ मिलकर गाने भी सुन सकते हैं.
Spotify को Discord से कनेक्ट करना
- Discord ऐप डाउनलोड करें और उसे खोलें.
- साइड मेन्यू में कनेक्शन पर क्लिक करें.
- Spotify पर क्लिक करें.
- इससे, Spotify में लॉग इन या साइन अप करने के लिए एक वेब पेज खुलता है.
जब आप Spotify को Discord से कनेक्ट कर लेंगे, तो आप अपने दोस्तों को यह दिखा सकते हैं कि आप क्या चला रहे हैं.
डिस्कनेक्ट करने के लिए
- Discord डेस्कटॉप ऐप खोलें और साइड मेन्यू में कनेक्शन पर क्लिक करें.
- Spotify पर क्लिक करें.
- सबसे ऊपर हरे रंग के बॉक्स के बगल में बने X पर क्लिक करें.
- कन्फ़र्म करने के लिए Disconnect पर क्लिक करें.
साथ में म्यूज़िक सुनना
इसके लिए: Premium
ध्यान दें: आप वॉइस चैट करते समय साथ में म्यूज़िक नहीं सुन सकते. टेक्स्ट चैट की सुविधा को आज़माएँ.
- साइड में दी गई दोस्तों की लिस्ट में से, ऐसे दोस्त के नाम पर क्लिक करें जो Spotify पर म्यूज़िक सुनता है.
- साथ में म्यूज़िक सुनें पर क्लिक करें.
ध्यान दें: अगर आप किसी ऐसे दोस्त के साथ म्यूज़िक सुनते हैं जिसके पास Spotify का मुफ़्त वर्शन है, तो उनको विज्ञापन सुनाई देने पर आपको कोई आवाज़ नहीं आएगी.
क्या यह लेख मददगार था?